Thursday, August 30, 2012

नेताजी सुभाष के साथी क्रांतिकारी मोहन लहरी पंचतत्व में विलीन [संस्मरण तथा अंतिम यात्रा की तस्वीरें]

दैनिक छत्तीसगढ (रायपुर) में प्रकाशित संस्मरण 

दैनिक छत्तीसगढ - दिनांक 30 अगस्त 2012 (पृष्ठ - 8)

पृष्ठ 8 से आगे----
दैनिक छत्तीसगढ - दिनांक 30 अगस्त 2012 (पृष्ठ - 11)

सान्ध्य दैनिक - ट्रू सोल्जर (रायपुर) में प्रकाशित संस्मरण
सान्ध्य दैनिक ट्रू सोल्जर (30.08.2012)
दिनांक 30.08.2012 की सुबह महान क्रांतिकारी तथा नेताजी सुभाष के साथी श्री मोहन लहरी का देहावसान हो गया। 
पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा कांकेर शहर के मुख्य मार्गों से हो कर निकाली गयी। 
 जिला प्रशासन के सहयोग से कांकेर के गणमान्य नागरिकों एवं कुछ पत्रकारों की उपस्थ्ति में उन्हें अंतिम प्रस्थान स्थल तक पहुँचाया गया। 
गार्ड ऑफ ऑनर देने के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को अग्नि प्रदान की गयी। 
मोहन लहरी अमर हो गये। वे बस्तर की धरती को यह सौभाग्य दे गये कि इसकी मिट्टी में एक सच्चा सपूत आज मिल कर एकाकार हो गया। 
चित्र सौजन्य कांकेर से पत्रकार मित्र तामेश्वर सिन्हा। 

2 comments:

Rahul Singh said...

विनम्र श्रद्धांजलि.

पूर्णिमा वर्मन said...

सादर नमन...